चंद्रयान-2 को लेकर आयी बड़ी खबर
22 जुलाई की दोपहर 2.43 मिनट पर चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग होगी
15 जुलाई को लॉन्चिंग से ठीक पहले रोक दिया गया था चंद्रयान-2
क्रायोजेनिक स्टेज में हो रही हीलियम लीकेज को किया गया ठीक
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने दूसरे मून मिशन Chandrayaan-2 की लॉन्चिंग 15 जुलाई को लॉन्च से 56.24 मिनट पहले रोक दी थी. चंद्रयान-2 को तड़के 2.51 बजे देश के सबसे ताकतवर बाहुबली रॉकेट GSLV-MK3 से लॉन्च किया जाना था. लेकिन 56.24 मिनट पहले काउंटडाउन इसलिए रोक दिया गया था क्योंकि जीएसएलवी-एमके3 रॉकेट के क्रायोजेनिक स्टेज के कमांड गैस बॉटल में प्रेशर लीकेज था. इसमें हीलियम भरा था. यह क्रायोजेनिक इंजन में भरे लिक्विड ऑक्सीजन और लिक्विड हाइड्रोजन को ठंडा रखने का काम करता है. हीलियम लीकेज की वजह से मिशन को रोकना पड़ा. बॉटल में हीलियम का प्रेशर लेवल नहीं बन रहा था. यह 330 प्वाइंट से घटकर 300, फिर 280 और अंत में 160 तक पहुंच गया था. इसलिए लॉन्च को रोकना पड़ा. आज तक ने 17 जुलाई को ही बता दिया था कि ISRO चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग 22 जुलाई को करेगा.